Friday, September 14, 2018

सबर रहे 
दिल को तेरी 
खबर रहे
बहुत दूर नहीं 
जाना हमको 
बस थोड़ी दूर 
ये सफर रहे 
ऊँघते रहे 
जाग कर भी
शामो सेहर रहे। 
दिल किया तो 
मिल लिए वर्ना 
हम उनसे 
वो हमसे 
बेखबर रहे। 
दी थी दुआ उसने 
कभी खुश होकर 
खुदा करे दुआ का  
मुझपे असर रहे। 
मिलने आएंगे 
इक रोज़ तुमसे 
वादा किया था हमने 
बशर्ते 
हवाओं  की रहगुज़र रहे। 
#opium

No comments: