गर्मी की धूप हो और धुंध भी
कभी होता है ?
ख्यालों की बालकनी में
रोशनदान लगा होता है
चेहरा निकल जाये तो कैसे
पहचानोगे ?
इंसान के किरदार में
कोई फर्क कहाँ होता है !
बहुत उलझी है ऊन रिश्तों की
कौन बनाये गुलबंद उल्फत के
तन्हाई का जाड़ा कड़ा होता है !
No comments:
Post a Comment