Tuesday, August 11, 2015

कोई राधे माँ का भक्त 
कोई आसाराम का 
किसी को आसक्ति पड़ोसन से 
कोई मरती फ़िल्मी सितारे पर 
कोई जाम में डूबा है 
कोई धुएं में खोया है 
किसी को पैसे की धुन है 
कोई पद से चिपका है 
कोई पोर्न को सम्पूर्ण समझता है 
सबको यही लगा है 
"मेरा" नहीं 
"तेरा" जो नशा है 
वो ज़माने में सबसे बुरा है 

No comments: