Friday, March 6, 2015

खूबी मुझमे एक भी नहीं 
फिर भी खुद को सबसे अच्छा मानता हूँ 
झूठ बोलता हूँ हर सांस के साथ 
फिर भी खुद को सबसे सच्चा मानता हूँ 
मेरा ज्ञान पके फल जैसा है 
औरों का ज्ञान मैं कच्चा मानता हूँ 
जानते हो कौन हूँ मैं
मैं तुम्हारी अज्ञानता हूँ 

~ ओ पी 

No comments: