Sunday, March 22, 2015

शहीदों को प्रणाम 
उनको विशेष प्रणाम जिन्होंने 
देश को नहीं मानवता को अपनाया 
उनको परम प्रणाम जिन्होंने बिना किसी को कष्ट दिए 
ज़िन्दगी जी 
लड़ने मरने वालों के समाज में एक शांति का कोना बनाया 
उनको कोटि कोटि प्रणाम जिन्होंने संतोष किया और 
बिना शिकवा शिकायत किये ज़िन्दगी जी 
उनकी शहादत पर खड़ी   है समाज की सुंदरता 

No comments: