Thursday, September 18, 2014

उत्ता पदेस में बत्ती कब आएगी 
कश्मीर के लोगों को भारतीयता  कब भाएगी 
तेलंगाना में रोष कब काम होगा 
हरयाणा प्रॉपर्टी डीलरों के चंगुल से कब निकल पायेगी 
पंजाब में नशाखोरी और हनी सिंह जैसों का श्राप कब तक रहेगा 
बंगाल और केरल कब अपनी प्रतिभाओं के पलायन को रोक पाएंगे 
बिहार कब मगध बनेगा 
डोगरा कब नया इतिहास रचेंगे 
कब हम धार्मिक उन्माद से आगे इंसानियत की रूह देख पाएंगे 
कब धर्म नहीं देश प्रथम होगा 
पूर्वोत्तर के लोग कब तक अपने ही देश में मेहमान बन कर रहते जायेंगे 
कब तक ये प्रश्न अनसुलझे रहेंगे 
कब मेरे देश के लोग मिलके ये गीत गाएंगे 
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा 
कब? 

No comments: